RAASTA APNA is a Hindi words which is official and common language of India.It means "create your way".Especially it based on creation of something enovative. Neither follow others nor copy.
Wednesday, 11 February 2015
Tuesday, 10 February 2015
जीवन:सुख-दू:ख का संगम है
काफी पहले की बात है किसी गाँव में तबाही मचने के बाद सिर्फ दो लोग बचे थे|एक औरत एवं उसका नन्हां बच्चा|कुछ दिनों तक जैसे-तैसे सब ठीक चल रहा था कि बच्चा भी आहत होने के कारण भगवान को प्यारे हो गये|
मम्मी बच्चे के लिए बिलखती रही पर क्या यहां तो कोई सांत्वाना देने वाला भी न बचा था आखिर हार कर उसने पड़ोस के किसी गांव में भगवान के शिष्य के होने की खबर लगीो|वह उनके पास सबेरे पहुंच गई|उसने अपनी दूख सुनाया|सुनने के बाद शिष्य ने एक रहस्यात्मक बात महिला से कही-बेटी तु इस संसार में कोई भी ऐसा परिवार ढुंढ़ कर ला जिसके यहां अब तक किसी की मृत्यु न हुई हो|यदि तुम्हें कोई ऐसा परिवार मिले तो वापस अवश्य आना जिससे कि मैं तेरे पुत्र को तेरे इच्छानुसार जीवित कर सकुं|वह ऐसे परिवार ढूंढ़ने चल पड़ी|एक परिवार से दूसरे परिवार पूछते रही और सभी के घर उसे यही जवाब मिलता कि-मेरे बेटे,पति,बच्चे का स्वर्गवास हो गया है|
दरअसल कहानी का सार ये है कि एक न एक दिन सभी को जाना
मम्मी बच्चे के लिए बिलखती रही पर क्या यहां तो कोई सांत्वाना देने वाला भी न बचा था आखिर हार कर उसने पड़ोस के किसी गांव में भगवान के शिष्य के होने की खबर लगीो|वह उनके पास सबेरे पहुंच गई|उसने अपनी दूख सुनाया|सुनने के बाद शिष्य ने एक रहस्यात्मक बात महिला से कही-बेटी तु इस संसार में कोई भी ऐसा परिवार ढुंढ़ कर ला जिसके यहां अब तक किसी की मृत्यु न हुई हो|यदि तुम्हें कोई ऐसा परिवार मिले तो वापस अवश्य आना जिससे कि मैं तेरे पुत्र को तेरे इच्छानुसार जीवित कर सकुं|वह ऐसे परिवार ढूंढ़ने चल पड़ी|एक परिवार से दूसरे परिवार पूछते रही और सभी के घर उसे यही जवाब मिलता कि-मेरे बेटे,पति,बच्चे का स्वर्गवास हो गया है|
दरअसल कहानी का सार ये है कि एक न एक दिन सभी को जाना
Subscribe to:
Posts (Atom)